मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में इस बार गत वर्ष की अपेक्षा करीब साढ़े चार हजार संस्थागत परीक्षार्थी बढ़े है। हालांकि हाईस्कूल में प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या कम होती जा रही है। हाईस्कूल में मात्र 383 व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इन सबको मलिाकर आगामी बोर्ड परीक्षा में 61081 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आगामी बोर्ड परीक्षा 2022-23 के लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। अब तक के प्राप्त आंकडों को देखा जाए तो हाईस्कूल एवं इंटर दोनों में ही संस्थागत बोर्ड परीक्षार्थी बढ़े है। गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा की बात की जाए तो गत वर्ष 56587 बोर्ड परीक्षार्थी थे। इनमें हाईस्कूल संस्थागत छात्र छात्राओं की संख्या 29025 व प्राइवेट परीक्षार्थी 474 थे, जबकि इंटर में संस्थागत परीक्षार्थी 24980 व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या 2108 थी। आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 32029 संस्थागत परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरे है, जबकि व्यक्ति परीक्षार्थी मात्र 383 है। इसी तरह से इंटरमीडिएट में संस्थागत 29271 व व्यक्तिगत परीक्षार्थी 2397 है। आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षाकेंद्रों के निर्धारण से पूर्व स्कूलों का सर्वे कराया जा रहा है। जिसमें सभी स्कूलों में क्या क्या सुविधाएं और कितनों में सीसीटीवी कैमरे आदि लगे है इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह के बताया है कि सभी स्कूलों का सर्वे करवा लिया गया है। परीक्षाकेंद्रों के निर्धारण की नीति आने पर उसी के अनुसार केंद्रों बनाए जाएंगे।