मुजफ्फरनगर. यहां आयोजित हुए रोजगार मेले में बड़े शहरों में चल रही सात निजी कंपनियों के प्रतिनिधि अभ्यर्थियों के चयन के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे। 118 अभ्यर्थियों में 67 का कंपनियों में चयन हो गया। जिला सेवायोजन विभाग के तत्वावधन में आइटीआइ परिसर में रोजगार मेले का आयोजन हुआ।
लंबे समय बाद हुए आफलाइन रोजगार मेले में 118 अभ्यर्थी सेल्स, मार्केटिंग सहित एचआर मैनेजर की नौकरी के लिए वहां पहुंचे। गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम से पहुंची सात कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों के बायोडाटा एकत्रित करने के बाद उनमें से चयनित अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए।
इस दौरान आइटीआई के छात्र-छात्राओं ने भी इंटरव्यू में भाग लिया। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी डा. सोनाली सिंह ने बताया कि इंटरव्यू के बाद 67 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए हुआ है। इसमें 52 को टेक्निकल कार्याें के लिए कंपनी ने चुना है।
वहीं 15 अभ्यर्थियों को अन्य नौकरी के लिए चुना गया है। सभी जल्द ही कंपनियों में ज्वाइन कर अपनी नौकरी शुरू करेंगे। इस दौरान आइटीआई प्रधानाचार्य मनोज दुबे, जिला सेवायोजन अधिकारी पारूल सिंघल आदि विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।