बागपत। न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 72 हजार 412 मामलों का निस्तारण कराया गया। जहां आठ करोड़ 27 लाख रुपये अर्थदंड वसूला गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे शिव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण कराया गया। जहां 89 हजार 285 मामलों में से 72 हजार 412 का निस्तारण किया गया। इससे पूर्व जनपद न्यायाधीश संजीव पांडेय ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर न्यायाधीश राजकुमार बंसल, अजय कुमार, शिवकुमार, सुशील कुमार, शैलेंद्र कुमार पांडेय, शैलजा राठी, शाजिया नजर जैदी, प्रीति सिंह, चंचल, कृष्ण कुमार, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।