नई दिल्ली। आज के दौर में तकनीक जो भी कर दे वह कम है। चीन के इंजीनियरों ने एक मिसाल कायम करते हुए 7600 टन के वजन की एक 85 साल पुरानी बिल्डिंग को बिना तोडे शिफ्ट कर दिया। इस पूरे कारनामे का वीडियो आप खबर के आखिर में देख सकते हैं।
चीन के इंजीनियरों ने कमाल कर दिखाया है। 7600 टन की एक बिल्डिंग को बिना तोड़े एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया है। यह शंघाई शहर का एक स्कूल है, जिसे 1935 में बनाया गया था। इस पूरी प्रक्रिया में चीन के इंजीनियरों ने नायाब तकनीक का इस्तेमाल किया है और दुनिया में एक नई मिसाल पेश की है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, जहां यह स्कूल है, वहां एक नए भवन का निर्माण होना है। ऐतिहासिक इमारत होने के कारण इंजीनियरों ने इसे तोड़कर गिराने की जगह इसे शिफ्ट करने के बारे में सोचा और वे इसमें सफल भी रहे। चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, इंजीनियरों ने इसके लिए 198 रोबोटिक टूल का इस्तेमाल किया और हजारों टन की इमारत को खिसकाकर करीब 62 मीटर दूर ले जाया गया। चीनी मीडिया सीसीटीवी न्यूज़ नेटवर्क के अनुसार, इस काम में करीब 18 दिनों का समय लगा। 15 अक्टूबर को इस काम को पूरा कर लिया गया था। अभी तक इमारतों को बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर ज़्यादा क्षमता वाली रेल या क्रेन से खींचा जाता था, लेकिन इस काम में रोबोटिक लेग्स का इस्तेमाल किया। यह अपने आप में नायाब था। इससे पहले 2017 में, 135 साल पहले बने और क़रीब दो हज़ार टन के ऐतिहासिक बौद्ध मंदिर को भी लगभग 30 मीटर खिसकाया गया था। इसमें करीब 15 दिन लगे थे।
Another Mind Boggling Engineering Feat 🤯 #China construction team just "lifted and moved" a massive school building in Shanghai over a 18 day period to a new location pic.twitter.com/yDdJgpFr9n
— StarBoy 🥭 (@StarboyHK) October 21, 2020