ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में बीच सड़क उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ट्रक में अचानक कहीं से अजगर घुस गया. इसे देखकर ट्रक चला रहे ड्राइवर और साथ में बैठे कंडक्टर दोनों के होश उड़ गए. आनन-फानन में दोनों ट्रक बंद कर केबिन से कूद कर बाहर निकले. इसके बाद इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस दी. फिर परी चौकी इंचार्ज टीम समेत मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़ लिया.
के चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदने के बाद सड़क पर अजगर-अजगर कहकर चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसकी सूचना परी चौक चौकी को दी गई. इसके बाद इंचार्ज देवेंद्र राठी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस कर्मियों ने अजगर को ट्रक से तो उतार लिया, लेकिन इसके बाद वह एक मोटर साइकिल पर आ गिरा. इसके बाद परी चौक चौकी इंचार्ज देवेंद्र राठी ने साहस दिखाते हुए अजगर को काबू करते हुए मोटरसाइकिल से अगल किया.
पुलिस के मुताबिक, परी चौक इंचार्ज देवेंद्र राठी ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर रस्सी, कपड़े और अन्य चीजों की मदद से मोटरसाइकिल पर लिपटे अजगर का करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. इसके बाद करीब रात के 2:30 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिर पुलिस ने अजगर को वन विभाग की टीम को सौंप दिया.