बलिया (यूपी): उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दर्दनाक घटना की खबर आ रही है. एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी अलग रह रही पत्नी को वीडियो कॉल कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान मौके पर उसकी कथित प्रेमिका भी साथ थी. पुलिस ने
पुलिस क्षेत्राधिकारी वैभव पांडे ने बताया कि सोनू नाम के शख्स ने वीडियो कॉल पर अपनी अलग रह रही पत्नी से बहस के बाद अपनी प्रेमिका के सामने गुस्से में आकर देशी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सोनू को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.