प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज कोरोना के 811 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 488 मामले आरटीपीसीआर, एंटीजन के माध्यम से 270 तथा प्राइवेट लैब के जरिए 53 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 373 और कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 5307 हो गई है।
जनपद में आज कोरोना वायरस ने सात और लोगों की जान छीन ली, इनमें पुरकाजी क्षेत्र के गांव लखनौती निवासी प्रमोद, अंकित विहार मुजफ्फरनगर निवासी सुषमा पत्नी सुरेंद्र, एटूजेड कॉलोनी निवासी नीरज कुमार पुत्र राम नारायण, नई मंडी निवासी महेश कुमार पुत्र मंगतराम तथा खतौली क्षेत्र के गांव लौहड्डा निवासी 22 वर्षीय महिला सविता पत्नी सावन भी शामिल है। जनपद में आज किस क्षेत्र से कोरोना के कितने मरीज सामने आए हैं, उसकी पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं।