मुजफ्फरनगर। जनपद में शुक्रवार को फिर से कोरोना कहर लोगों के दिलो दिमाग पर छाया रहा। कोरोना के शुक्रवार को 848 नए मरीज मिले है। लगातार कोरोना का संक्रमण फैलने से जनपदवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। शुक्रवार को 353 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद में शुक्रवार को आरटीपीसीआर से 590, एंटीजन टेस्ट से 230, प्राइवेट लैब से 28 नए मरीज मिले हैं। शुक्रवार को कोरोना के 848 नए मरीज मिले है। कोरोना का कहर अब बहुत तेजी के साथ बढ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जबकि शहर के श्मशान घाटों पर शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों शवों को दाह संस्कार किया गया है।
शुक्रवार को 353 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल कोरोना के जनपद में 5848 एक्टिव केस हो चुके हैं। जनपद में अभी कोरोना के 18819 केस मिल चुके है, जिसमें से 12808 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब तक कोरोना से 163 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कहर से जनपद के हालत लगातार बिगड़ते ही जा रहे है।
शहर में कोरोना का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में कोरोना के 582 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा बघरा ब्लॉक में 13, बुढाना ब्लॉक में 69, चरथावल ब्लॉक में 16, जानसठ ब्लॉक में 8, खतौली ब्लॉक में 51, मोरना ब्लॉक में 39, पुरकाजी ब्लॉक में 48, शाहपुर ब्लॉक में 22 नए मरीज मिले हैं।