मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव के लिए चार मई को जिले में 210 केंद्रों पर मतदान होगा। इनमें से पुलिस प्रशासन ने 69 संवेदनशील, 89 अति संवेदनशील व 20 केंद्रों को अति संवेदनशील प्लस माना हैं। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। जिले में बीएसएफ, पीएसी, होमगार्ड व जिला पुलिस के साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मियों सहित लगभग छह हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इन केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को शरारती तत्वों के साथ सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
निकाय- कुल केंद्र- संवेदनशील- अति संवेदशील- अति संवेदनशील प्लस
मुजफ्फरनगर- 126- 56-40-12
चरथावल-5-2-3-0
पुरकाजी-6-0-6-0
खतौली-18-4-9-2
जानसठ-8-2-5-1
मीरापुर-12-2-4-1
भोकरहेडी-7-1-5-1
बुढाना-12-0-4-2
शाहपुर-9-0-8-1
सिसौली-7-2-5-0
जिले में संवेदनशील व अति संवेदशील व अति संवेदनशील प्लस वाले कुल 178 केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर बीएसएफ व पीएसी के जवानों को तैनात किया जा रहा हैं। शरारतियों के साथ सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए है ताकि मतदान शांति पूर्व संपन्न हो सके।
बीएसएफ, पीएसी, होम गार्ड के काफी जवान जिले में पहुंच गए हैं। कुछ पुलिस बल आना बाकी हैं। वह भी मंगलवार सुबह तक पहुंच जाएगा। बुधवार शाम तक पुलिस बल मतदान कर्मियों की टीम के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएगा।
संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर बीएसएफ व पीएसी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी। शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। – सत्य नारायण प्रजापत,एसपी सिटी।