मुजफ्फरनगर। डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि एक से सात जुलाई तक वन महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में 29 लाख 24 हजार 280 पौधों को रोपित किया जाएगा। निर्देश दिए कि आवंटित लक्ष्य के अन्तर्गत सभी विभाग पौधारोपण का कार्य पूर्ण करेंगे।

कलक्ट्रेट सभागार में वन महोत्सव के अन्तर्गत किये जाने वाले पौधारोपण के संबन्ध में विभागवार समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि पौधों की सुरक्षा बच्चों के समान करना सुनिश्चत किया जाएं, जिससे वे पुष्पित और पल्लवित हो सके। हमें अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण बचाव के लिए पौधे लगाने होंगे। आमजन स्वयं भी पौधारोपण करें और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। कहा कि यदि हम जागरूक नहीं होंगे तो इसका खामियाजा हमारी आने वाली पीढ़ी को उठाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग पौधे लगाने के लिए उपलब्ध भूमि की सूचना प्रभागीय निदेशक वानिकी को उपलब्ध कराएंगे। सीडीओ संदीप भागिया, प्रभागीय निदेशक वानिकी कन्हैया लाल, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।