मुजफ्फरनगर. भोपा के जौली गंगनहर पर पड़ी जानलेवा राख के मामले में मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान ने भी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस प्रकरण को विधानसभा में उठाने व दोषियों को सजा दिलाये जाने की बात कही है। साथ ही चंदन सिंह चौहान ने इस समस्या की जब पेपर मिलों को भी चेतावनी दी कि यदि उन्होंने काली राख व वाहनों की पार्किंग की स्थायी व्यवस्था नहीं की, तो उनके खिलाफ भी आंदोलन छेड़ा जायेगा।

बता दें कि लगभग 20 दिन से भेपा थाना क्षेत्र के जौली गंगनहर पर पड़ी काली राख सुर्खियों में है, क्योंकि यह राख अब केवल राख नहीं हो गयी है, बल्कि आसपास के लोगों के लिए जहन्नुम बन गयी है। इस राख के नजदीक जो भी जाता है, वह इसमें झुलस जाता है। बीस दिनों में इस काली राख में झुलसकर एक युवक मौहम्मद नबी की मौत हो चुकी है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं,जो जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

इस प्रकरण को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं, परन्तु कोई भी जनप्रतिनिधि इस बड़ी समस्या को लेकर अभी तक सामने नहीं आया था। हालांकि मौहम्मद नबी की मौत के बाद मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान अपने साथियों के साथ उसके परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे, परन्तु काली राख प्रकरण के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। रविवार को राख की खुदाई के बाद जब इस बात की पुष्टि हुई कि राख के नीचे कैमिकल दबाया गया था, तो चंदन सिंह चौहान भी हरकत में आ गये और उन्होंने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया है।

चंदन सिंह चौहान ने जनवाणी से बातचीत में कहा कि काली राख क्षेत्र के लोगों के लिए समस्या बन गयी है। पहले तो इस राख से केवल आंखों पर असर होता था, परन्तु जौली गंगनहर के किनारे पड़ी राख तो लोगों की जान लेने लगी है। उन्होंने कहा कि इस राख को जानलेवा राख बनने के पीछे इसमें दबाया गया कैमिकल है, जिसकी पुष्टि प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी यह राख डाली है और जिन्होंने इसमें कैमिकल दबाया है, वह सभी मौहम्मद नबी की मौत के जिम्मेदारहैं, ऐसे लोगों को सजा मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी, वह इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे, चाहे उन्हें इसके लिए जनपद अधिकारियों से लेकर विधानसभा तक इस आवाज को उठाना पड़े।

मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान ने कहा कि भोपा रोड स्थित पेपर मिलों के मालिकों द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है, जिसके चलते काली राख के अलावा इस रोड पर जाम की समस्या बनी रहती है। लोग कई-कई घंटे जाम में फंसे रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह रोड तीर्थनगरी शुकतीर्थ में जाता है, जहां पर जनपद ही नहीं, बल्कि अन्य जनपदों व प्रदेशों से भी लोग आते हैं। उन्होंने मिल मालिकों से आह्वान किया कि वह मिल से निकलनी वाली काली राख के स्थायी इन्तेजाम स्वयं करें, ना कि ठेकेदारों से करायें, ताकि लोगों को इस राख से परेशानी ना हो।

इसके अलावा फैक्ट्रियों में आने वाले वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था करायें, क्योंकि इन वाहनों के सड़क पर खड़े हो जाने के कारण रास्ता जाम हो जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मिल मालिकों ने दोनों समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।