मुजफ्फरनगर। जनपद में जिला पंचायत सदस्य वार्ड-34 के उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह शुरु हो गया। इस दौरान जिले के आला अधिकारियों ने मतदान स्थलों का निरीक्षण करते हुए मतदान में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कडी कार्यवाही की चेतावनी दी।
मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत के वार्ड 34 में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 07 बजे से आरम्भ हो गई। मतदान के दृष्टिगत प्रशासन की समस्त तैय्यारियो का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव द्वारा भारी फोर्स व प्रशासनिक अमले के साथ किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा वार्ड-34 के तिसंग, मनफोडा, घटायन के क्षेत्रों मे बने मतदान स्थल का निरीक्षण किया गया एवं मतदान के ससमय प्रारम्भ होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है कही कोई गडबडी की आंशका नही है, सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। उन्होनें कहा कि मतदान कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा डालने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार एवं सीओ शकील अहमद मौजूद रहें।