मुजफ्फरनगर। जनपद में आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर जमकर गरजा। 4-4 बुलडोजरों के साथ पहुंची विकास प्राधिकरण ने कईं अवैध कालौनियां ध्वस्त कर डालीं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम आज 4 बुलडोजरो के काफिले के साथ अवैध कॉलोनियों एवं अवैध निर्माण पर प्रहार करने पहुंची। सबसे पहले नई मंडी थाना क्षेत्र में लगभग 10 बीघा की अवैध कॉलोनी पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। एमडीए की कार्यवाही को देखते हुए हाईवे पर एमडीए का बुलडोजर पहुंचते ही एनएचएआई की टीम भी अलर्ट हो गई।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने आज विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति के नेतृत्व में अवैध कालोनियों पर जमकर ध्वस्तिकरण अभियान चलाया। टीम ने एनएच 58 पर रामपुर तिराहे पर हरियाणा होटल के दोनों तरफ काटी जा रही लगभग 80 बीघा की अवैध कॉलोनी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उसके बाद विकास प्राधिकरण की टीम सिलाजुड्डी गांव पहुंची, वहां भी लगभग 10 बीघा भूमि पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया।