मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरथल निवासी आशीष की हत्या उसकी मां ने अपने प्रेमी से कराई थी। पुलिस ने दोनों को दबोचकर हत्याकांड का राजफाश कर दिया।
गांव कुरथल निवासी 17 वर्षीय किशोर आशीष उर्फ काला रविवार शाम को लापता हो गया था। सोमवार सुबह उसका शव गांव के बाहर एक हौज में मिला था। मृतक की मां मुनेश ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मृतक की मां मुनेश के गांव के ही सतेंद्र उर्फ नाथा से प्रेम संबंध थे। आशीष इसका विरोध करता था। जिस कारण घर में आए दिन विवाद रहता था। इसके चलते मुनेश ने बेटे आशीष को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
एसएसपी ने बताया मुनेश ने प्रेमी सतेंद्र के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। सतेंद्र ने आशीष की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को हौज में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों को दबाेचकर वारदात का राजफाश कर दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।