फिरोजपुर. अग्निवीर भर्ती रैली जल्द ही शुरु होने जा रही है, जिसके लिए उम्मीदवार तीन सितंबर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। चेयरमैन जिला ब्यूरो आफ रोजगार उत्पत्ति हुनर विकास व सिखलाई केंद्र-कम डिप्टी कमिश्नर अमृत सिंह ने बताया कि अग्नी वीर जरनल ड्यूटी, टैक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर व अग्निवीर ट्रेड्जमैन संबंधी भर्ती रैली एक से 16 नवंबर तक कैप्टन सुंदर सिंह स्टेडियम फिरोजपुर छावनी में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में केवल बठिंडा, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फिरोजपुर व फाजिल्का से संबंधित उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार को इस भर्ती में भाग लेने के लिए तीन सितंबर तक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उम्मीदवारों को भर्ती संबंधी एडमिट कार्ड उनकी ईमेल पर प्राप्त होगा।

बता दें कि अग्निवीरों को भारतीय सेना के तीनों अंगों- थल सेना, वायु सेना और नौसेना में शुरुआत में चार वर्ष के लिए विशेष मानदेय के साथ भर्ती होगी। चार वर्ष की सेवा के बाद उन्हें निश्चित एकमुश्त राशि देकर सेवानिवृत्त किया जाएगा। हालांकि इनमें एक तिहाई को सेना में स्थायी नियुक्ति के लिए चयनित किया जाएगा।

काबिले जिक्र है कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिनमें पंजाब भी शामिल था। पंजाब में जालंधर और लुधियाना में भी उग्र प्रदर्शन हुआ था। युवाओं ने जालंधर में रामा मंडी और पीओपी के मध्य हाईवे जाम कर दिया था, जबकि लुधियाना में रेल पटरियों पर विरोध प्रदर्शन के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ था। खास यह कि अग्निवीरों की भर्ती को लेकर सेना एवं पुलिस प्रशासन पूरा सजग रहेगा, ताकि किसी भी तरह की गतिविधि के ऊपर पैनी नजर रखी जा सके।