मुजफ्फरनगर। कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और व्यापारियों को साथ लेकर जिला परिषद बाजार एवं अग्रवाल मार्केट में सुभाष चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बहुत ही धूमधाम से मना रहा है l आजादी के अमृत महोत्सव में प्रयास किया जाएगा कि हर घर तिरंगा पहुंचे, जिससे हमारी वर्तमान पीढ़ी को आजादी के समय दिलाए गए अमर शहीदों के बलिदान का महत्व पता चले।
मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के साथ जिला परिषद/अग्रवाल मार्केट महावीर चौक मुजफ्फरनगर से चेयरमैन प्रमोद मित्तल, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, पंकज तनेजा, मनोज गर्ग, सुधीर त्यागी ,मुकेश सोम, दिव्य प्रताप सोलंकी एवं कुलदीप शर्मा, सचिन त्यागी, राजीव चौधरी, विकास दीप तोमर, संदीप चौहान, पंकज आदि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे l