मुजफ्फरनगर। चिकित्सकों की प्रतिष्ठित संस्था नीमा की एक सामान्य सेमिनार का आयोजन न्यूरो सिटी हॉस्पिटल द्वारा लिंक रोड स्थित दावत रेस्टोरेंट पार्टी हाल में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. अशोक शर्मा व संचालन डॉक्टर मुश्ताक हुसैन ने किया । इस अवसर पर न्यूरोसिटी हॉस्पिटल की तरफ से नीमा से जुड़े सभी वरिष्ठ चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सेमिनार की मुख्य वक्ता बाल रोग विशेषज्ञ डा. निधि मलिक ने बताया कि इस मौसम में छोटे बच्चों को वायरल फीवर,सर्दी, खांसी, जुकाम होना आम बात है, इसलिए अपने छोटे बच्चों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही आने वाले बरसात के मौसम से पहले ही सभी तरह के टीके अवश्य लगवा लें। टीकाकरण होने से बच्चे कम बीमार पडते हैं। उन्होंने बताया कि न्यूरोसिटी हास्पिटल में बच्चों की बीमारियों की देखभाल के लिए कई तरह की सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। सेमिनार में न्यूरो सर्जन डा. अश्वमेघ सिंह बालियान ने विभिन्न प्रकार की न्यूरो सर्जरी व आपरेशन को लेकर चर्चा की और चिकित्सकों के विभिन्न सवालों का जवाब देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।
डॉ.अंकित चौधरी फिजियोथैरेपिस्ट न्यूरोसिटी ने शरीर में होने वाले दर्द को लेकर जानकारी डाक्टरो को दी ओर बताया कि फ़िज़ियोथेरपी से शरीर में होने वाले बड़े से बड़े दर्द को थेरेपी से भी ठीक किया जा सकता है । इस अवसर पर न्यूरो सर्जन डा. अश्वमेघ सिंह बालियान व बाल रोग विशेषज्ञ डा. निधि मलिक ने न्यूरोसिटी हास्पिटल की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सभी वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए सेमिनार में शामिल होने पर आभार भी जताया। डा. अश्वमेघ सिंह बालियान ने कहा कि नीमा एसोसिएशन से जुड़े सभी वरिष्ठ चिकित्सको को कोविड के दौरान लोगों की सेवा करने के लिए आज सम्मानित किया गया। सेमिनार में डा. अशोक शर्मा, डा. अनिल कुमार, डा. मुश्ताक हुसैन, डा.महेंद्र कुमार, डा. अब्दुल खालिद, डा. वी.डी. भारद्वाज, डा. अनुज पटपटिया, डा. कुलदीप कुमार, डा. विजय कुमार, डा अरूणा गर्ग, डा. रिया सिंगल, डा. दीपक,डॉ अमित, डॉ अरविंद भारद्वाज,डॉ अशोक कुमार ,डॉक्टर अश्वनी अग्रवाल, डॉ गुलजार मलिक ,डॉक्टर के एम कुशल, डॉ कपिल भारद्वाज, डॉक्टर मनिंदर कुमार,डॉक्टर मोहम्मद मियां ,डॉक्टर नरेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर सुभाष चौहान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।