मुज़फ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के पीपलशाह गाँव में बुधवार को मामूली बात के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ही पक्षों की तरफ से चले लाठी-डंडों में आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर कश्यप और राजपूत समाज के दो पक्षों में कहासुनी के बाद संघर्ष हो गया जिसमें दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ-साथ धारदार हथियार भी जमकर चले।
इस मामले में एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले में तहरीर के आधार पर जल्द ही मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की जायेगी।