मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर शुक्रवार की सुबह कार की टक्कर से सड़क पार कर रही महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई। घटना से स्वजन में कोहराम मचा है। मृतका स्वजन के साथ हरिद्वार जा रही थीं।
तेजी से आ रही कार ने मारी टक्कर
राजस्थान के गांव दाबड़ा थाना मौलासार जिला नागौर निवासी राजकंवर पत्नी गिरधारी स्वजन के साथ हरिद्वार जा रही थी। उनकी बस हाईवे स्थित एक रेस्टारेंट पर रूकी। यहां बस रुकने पर राजकंवर सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान तेजी से आ रही कार ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में राजकवर की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद चालक कार को लेकर भाग गया। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। कार की तलाश की गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।