मुजफ्फरनगर. दी गंगा किसान सहकारी चीनी मिल्स मोरना में बीते पाँच दिनों से जारी भाकियू के बेमियादी धरने के चकते शुक्रवार को शुगर मिल द्वारा सात करोड़ चोबीस लाख रुपये का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है।
भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष विकास चौधरी के नेतृत्व में बीते 8 अगस्त से गन्ना बकाया भुगतान व गोदाम में पड़ी चीनी के निस्तारण की माँग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना -प्रदर्शन जारी है।शुक्रवार को मिल के प्रधान प्रबन्धक कमल रस्तौगी ने जानकारी देकर बताया कि दिनांक 28 अप्रैल तक के गन्ने का बकाया भुगतान सात करोड़ 24 लाख सात हजार रुपया किसानों के बैंक खातों में भेज दिया गया है। अब तक कुल 84.25 % राशि का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। शेष भुगतान के लिए प्रयास जारी हैं।