मुजफ्फरनगर. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नगर पंचायत कार्यालय पर तिरंगा रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आजादी के वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनको नमन किया गया। कारगिल शहीद नरेन्द्र राठी की पत्नि अनिता देवी व शहीद रिजवान त्यागी की पत्नि शबनम बानो का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। कन्या जूनियर हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांधे गए।
इस पर अवसर सभासद सलीम कुरैशी, अजीत सिंह, प्रेमचन्द त्यागी, संतोष देवी, नजर मौहम्मद नगर पंचायत कर्मचारी सतीश कुमार लिपिक, दिनेश त्यागी, सुमित शर्मा, सुधीर कुमार, शाहआलम, सचिन गोयल, सचिन कोरी, गुलशन, रवि आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।