मुजफ्फरनगर। नगर पालिका ने रुड़की रोड के लोगों को बरातघर के रूप में बड़ी सौगात दी है। 50 लाख की लागत से बने इस बारात घर का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।
चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के अथक प्रयासों से रुड़की रोड पर पालिका की पौने चार बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। यह जमीन मुख्य मार्ग से 18 फुट नीचे थी। पालिका ने इसकी भराई और चाहरदीवारी का ठेका 27 लाख रुपये में दिया था। मिट्टी भराई के बाद इस जगह को सड़क के बराबर किया गया। इसके बाद पालिका बोर्ड ने यहां 17 लाख रुपये से कमरे आदि का निर्माण कराने का प्रस्ताव किया। निर्माण कार्य के बाद बरातघर को भव्य रूप दिया गया।
पालिका ने यहां साढे़ आठ लाख की लागत से शौचालयों का निर्माण कराया। सबमर्सिबल और हैंडपंप भी लगवाया। बारात घर का लाभ यह हुआ कि इस बार पालिका का कांवड़ शिविर भी इसी में लगा। अब इस बरातघर में टाइल्स आदि का कार्य पूरा कर इसे अच्छा रूप दिया गया है। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल का कहना है कि पालिका की जमीन को मुक्त कराने के बाद उसके कब्जे में ली गई और जनता के लिए बरातघर बनवाया गया।