नई दिल्ली। तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानिवेल त्यागराजन की कार पर शनिवार को चप्पल फेंके जाने की घटना सामने आई है। यह घटना उस समय हुई, जब वह मदुरै जिले के निवासी रहे सेना के शहीद जवान को श्रद्धांजलि देकर लौट रहे थे। पुलिस ने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई, क्योंकि मंत्री ने कथित तौर पर पूछा कि शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में पार्टी के लोग क्यों आए? जानकारी के मुताबिक, त्यागराजन एयरपोर्ट से बाहर जा रहे थे कि बीजेपी के कुछ संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को रोक दिया, जबकि वाहन पर चप्पल फेंकी गई।

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा है कि गिरफ्तार किए गए सभी पांचों भाजपा पार्टी के सदस्य हैं। जांच चल रही है। घटना के कारण के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि वो फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सकते, जांच के बाद ही हम जानकारी साझा कर सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में जिले के टी पुडुपट्टी गांव के रहने वाले डी लक्ष्मणन भी शामिल थे। उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए यहां लाया गया था। मंत्री, अधिकारियों और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी।