मुजफ्फरनगर. थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला साकेत कालोनी में छत पर तिरंगा लगाते हुए बुजुर्ग व्यक्ति का सतुंलन बिगड़ गया। छत से गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

मोहल्ला साकेत कालोनी निवासी आत्मराम भारद्वाज शनिवार को अपने मकान की छत पर तिरंगा लगा रहे थे। अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने पर बुजुर्ग आत्मराम भारद्वाज छत से नीचे गिर गए। अचानक हुए हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गयी।

सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।