मुजफ्फरनगर. अनियंत्रित होकर कार खम्भे से टकरा गई, जिसमें पांच युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से चार घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया।

थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम तेवडा निवासी शाहिद कार से चौरावाला निवासी उवेश तथा तेवडा निवासी शोएब, मुजफ्फर व मुदस्सिर को मुजफ्फरनगर छोडने जा रहा था। जैसे ही वे रूडकली जौली मार्ग पर स्थित बिजलीघर के पास पहुंचे, तभी किसी वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने शोएब निवासी तेवडा को मृत घोषित कर दिया। घायल उवैश, मुजफ्फर, शाहिद व मुदस्सिर को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।