मुजफ्फरनगर। स्वतंत्रता दिवस से पहले सहारनपुर में जैश ए मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी के पकडे़ जाने के बाद जिले में भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है। एसएसपी ने पुलिस को होटल, सराय, हाईवे पर ढाबों, होटलों में चेकिंग और खुफिया विभाग को विदेशियों के साथ संदिग्ध लोगों की तलाश के आदेश जारी किए हैं।
एसएसपी विनीत जायसवाल ने निर्देश दिए है कि रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डे पर चेकिंग कर पता करें कि वहां पर कोई लावारिस वाहन तो नहीं खड़ा है। कहीं किसी होटल में संदिग्ध व्यक्ति ठहरा है। जो ठहरे है उनकी आइडी चेक की जाएं। जनपद की सीमा पर सतर्क निगाह रखे कि कोई अवैध शस्त्र या विस्फोटक पदार्थ लेकर इधर से उधर न जाने पाएं। खुफिया विभाग को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है।
निर्देश दिया कि यह देखा जाए कि जिले में कहीं विदेशी नागरिक, अवैध रुप से कोई पाकिस्तानी, बांग्लादेशी व नाइजीरियन, रोहिंग्या तो नहीं रह रहा है। ऐसे लोगों के मिलने उनके पासपोर्ट चेक किए जाएं। सरकारी वाहन की चोरी पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएं। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस को अलर्ट किया गया है।