मुजफ्फरनगर। स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के उप्लक्ष में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों तथा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ को सम्पूर्ण देश आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है तथा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर सुधीर कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों तथा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस विभाग में उनके द्वारा दी गई सेवा तथा योगदान की सराहना करते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी को आश्वस्त किया गया कि यदि सेवानिवृति के पश्चात उनके जीवन में किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर कभी भी अपनी समस्या बता सकतें है जिसका तत्काल निस्तारण कराया जाएगा । इसके साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले 75 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया तथा आगे भी इसी प्रकार पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से उल्लेखनीय कार्य करते रहने के लिए उत्सावर्धन किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नगर , क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी, क्षेत्राधिकारी लाईन, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।