मुजफ्फरनगर। तहसील बुढ़ाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर छाजपुर में उप जिलाधिकारी बुढाना द्वारा दिल्ली देहरादून ट्रेन हरिद्वार के लिए अधिकृत 400 वर्ग मीटर भूमि पर कब्जा लिया गया।

तहसील बुढ़ाना क्षेत्र अंतर्गत उप जिला अधिकारी अरुण कुमार द्वारा ग्राम राजपुर छाजपुर में उपस्थित होकर दिल्ली देहरादून ग्रीन कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित 400 वर्ग मीटर भूमि पर कब्जा लिया गया। कब्जे की कार्रवाई के दौरान मौके पर राजस्व टीम, एनएचएआई के अधिकारी तथा संबंधित किसान उपस्थित रहे।

कब्जा लेने संबंधी कार्रवाई किसानों की सहमति से की गई। उप जिलाधिकारी द्वारा सभी किसानों को बताया गया कि दिल्ली देहरादून ग्रीन कॉरिडोर एक राष्ट्रीय योजना है इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी किसान सहयोग करें।