मुजफ्फरनगर। शहर के मिमलाना रोड बिजलीघर से सप्लाई को लेकर बुरा हाल बना हुआ है। रात्रि में इस बिजलीघर से करीब आठ घंटे आपूर्ति ठप रही। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण करीब पांच मोहल्लों में रातभर अंधेरा छाया रहा। गर्मी और उमस में मोहल्लेवासी बिन बिजली के परेशान हो गए। कुछ लोगों ने रात्रि में बिजलीघर पर पहुंचकर नाराजगी भी जताई।
मिमलाना रोड की खराब सप्लाई को लेकर लोग काफी परेशान है। इस बिजलीघर से आए दिन कई घंटे सप्लाई ठप रहती है। अधिक लोड होने के कारण यहां पर फाल्ट आदि की समस्या बनी रहती है। चार दिन पूर्व मिमलाना रोड बिजलीघर से पूरे दिन आपूर्ति ठप रही। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण लोग दिनभर परेशान रहे। शनिवार की शाम को मिमलाना रोड बिजलीघर में फाल्ट हो गई। इस बिजलीघर के चार फीडरों ने काम करना बंद कर दिया। सप्लाई बंद होने के कारण मोहल्ला मिमलाना रोड, महात्मा कालोनी, रामलीला टिल्ला, गणेशपुरी, पंचमुखी आदि को आपूर्ति नहीं मिल पायी। रात्रि में करीब आठ घंटे सप्लाई ठप रही। इन मोहल्लों में अंधेरा छाया रहा। बिन बिजली के मोहल्लेवासी परेशान हो उठे। कुछ लोगों ने मिमलाना रोड बिजलीघर पर पहुंचकर नाराजगी भी जताई। उधर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने देर रात्रि में काम करते हुए फीडर में आए फाल्ट को सहीं किया। इसके बाद इन मोहल्लों को सप्लाई दी गई। एक्सईएन एके वर्मा ने बताया कि इस बिजली की क्षमता कम है और लोड अधिक बना हुआ है। जिस कारण फाल्ट की समस्या रहती है। वहीं इस बिजलीघर की लाइन जंगल से होकर गुजर रही है। यहां पर अधिक पेड होने के कारण हवा चलने पर डालियां टूटकर लाइन के ऊपर गिर जाती है, जिस कारण फाल्ट हो जाता है।