मुजफ्फरनगर. एसएसआई बताकर व्यापारी नेता से ठगी का प्रयास हुआ। मामले में शिकायत मिलने पर कोतवाल ने जांच शुरू कराई है।

कस्बे के एक व्यापारी नेता के पास फोन आया कि वह थाने से एसएसआई बोल रहा है। उसको 40 हजार की तत्काल जरूरत है। व्यापारी नेता झांसे में आ गए। उन्होंने उनका खाता नंबर मांगा। ठग ने खाता नंबर भेज दिया। इसी बीच व्यापारी नेता के पुत्र ने संदेह होने पर थाना पुरकाजी पुलिस से संपर्क किया, तो पता चला कि फोन करने वाले कोई शातिर ठग है। व्यापारी नेता ने उक्त प्रकरण में कोतवाल को कथित एसएसआई बताकर ठगी का प्रयास करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी गई। कोतवाल ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जिसकी जांच कराई जा रही है।