मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर पुलिस ने सहांवली रोड स्थित टोनी सरिया वाले की दुकान से लाखों रुपये तथा 2 एलईडी चोरी करने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया। इनमें एक नाबालिग भी है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किये गए लाखों रुपये भी बरामद किये। एसएसपी विनीत जायसवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन में चोरी की घटना के राजफाश की जानकारी दी।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के सहांवली रोड स्थित टोनी सरिया वाले की दुकान में 13 अगस्त की रात को चोरी हो गई थी। सामने आया था कि दुकान का शटर जैक लगाकर उठाया गया था। उसके बाद चोर दुकान में घुसे थे। दुकान मालिक ने दो एलईडी तथा गल्ले से लाखों रुपये चोरी किये जाने की जानकारी पुलिस को दी थी। नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस ने मौके का मुआयना किया था। दुकान के सीसीटीवी कैमरा फुटेज में 3 नकाबपोश चोरी करते नजर आए थे। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को दबोच लिया।
एसएसपी विनीत जायसवाल ने गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में घटना के खुलासे की जानकारी दी। उन्होने बताया कि नई मंडी कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन माल गोदाम के पास से दो बदमाशों को दबोच लिया। जिनसे दुकान से चोरी किये गए 4 लाख 500 रुपये बरामद किये गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में से एक कुलदीप निवासी मुरलीपुर गुलाब रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ है। उन्होने बताया कि वे लोग चोरी से पहले दिन में रेकी करते हैं। सुनसान स्थान पर पड़ने वाले दुकान तथा घरों को निशाना बनाते हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सरिये की दुकान से 4 लाख 500 रुपये तथा 2 एलईडी चोरी की थी। चोरों ने एलईडी दुकान के सामने स्थित नाले में फेंक दी थी। पुलिस ने दोनों एलईडी वहीं से बरामद की।