मुजफ्फरनगर। दो दिन पूर्व पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।युवक का शव घर पहुँचने पर परिजनों में कोहराम मच गया।वही दुर्घटना में घायल दूसरे युवक की हालत भी गम्भीर है।

मीरापुर के मोहल्ला दक्षिणी मुश्तर्क निवासी अफजाल पुत्र निजाम(28) बुधवार को मीरापुर की ही मुन्तजिर कालोनी निवासी अपने दोस्त कल्लु पुत्र नफीस के साथ बाइक से जानसठ से मीरापुर आ रहा था इस दौरान पानीपत खटीमा राजमार्ग पर सम्भालेहड़ा पुलिस चौकी के निकट किसी वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी थी जिससे अफजाल व उसका दोस्त कल्लु गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें परिजन उपचार के लिए मेरठ ले गए थे शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान अफजाल की मेरठ अस्पताल मे मौत हो गई।शुक्रवार दोपहर में अफजाल का शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया।वही दूसरे घायल युवक कल्लु की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है।