मुजफ्फरनगर। कुख्यात संजीव जीवा की पत्नी एवं रालोद नेत्री पायल महेश्वरी की शिकायत पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। इसके तहत आयोग ने डीआईजी को पत्र लिखकर नई मंडी थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना अन्य जनपद में कराने की बात कही है। साथ ही महिला आयोग ने साथ ही मेरठ जोन के एडीजी को भी जांच में निर्देशन के आदेश दिए हैं।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी ने कुख्यात संजीव जीवा उसकी पत्नी पायल महेश्वरी, प्रवीण पीटर व अन्य पर रंगदारी व लूट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में सभासद प्रवीण पीटर ने कोर्ट में सरेंडर किया था, जबकि उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में अन्य आरोपियों को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गयी थी। रंगदारी, लूट व अन्य अपराधिक मामलों में आरोपी बनाई गयी संजीव जीवा की पत्नी एवं रालोद नेत्री पायल महेश्वरी ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में शिकायत करते हुए बताया था कि उन्हें वर्तमान विवेचक से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। साथ ही सामाजिक प्रतिष्टा व राजनैतिक छवि खराब होने पर आत्महत्या पर मजबूर होगी। इस मामले में महिला आयोग ने विवेचना के संबंध में एसएसपी से भी आख्या मांगी थी। हालांकि दोबारा पायल महेश्वरी के महिला आयोग के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत करने पर महिला आयोग ने इस मामले की जांच अन्य जनपद को ट्रांसफर करने के लिए सहारनपुर जनपद के डीआईजी को पत्र भेजा है।