मुज़फ्फरनगर। जनपद में चल रहे अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। रजिस्ट्रेशन एवं अन्य वैध दस्तावेज न दिखाए जाने पर 2 अस्पतालों को सील कर दिया गया। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों पर चरथावल के महक नर्सिंग होम तथा सहारा हास्पिटल को सील कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग को कस्बा चरथावल में काफी दिनों से अवैध हास्पिटल संचालित किये जाने की शिकायत सीएमओ को मिल रही थी। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि शिकायतों को संज्ञान लेते हुए चिकित्सा अधिकारियों की एक टीम का गठन कर उन्हें चेकिंग के निर्देश दिये थे।

उन्होंने बताया कि शनिवार को टीम ने कस्बा चरथावल में संचालित नर्सिंग होम तथा अस्पतालों का निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 2 निजी हास्पिटल अवैध रूप से चलते पाए गए। बताया कि संचालक उनसे संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में आया है कि दोनों हास्पिटल में मानकों की अनदेखी की गई थी। उन्होंने बताया कि चरथावल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने उनके निर्देश पर जांच की। जांच में मानकों की अनदेखी पाए जाने पर चरथावल के महक नर्सिंग होम तथा सहारा हास्पिटल को सील कर दिया गया।