मुजफ्फरनगर. श्रीकांत प्रकरण को लेकर नोएडा में होने वाली पंचायत को लेकर जनपद पुलिस भी अलर्ट है। जनपद से त्यागी बिरादरी के गांव से सैकड़ों लोग पंचायत में शामिल होने के लिए पहुंच रहे है। खुफिया विभाग ने इस संबंध में पूरी जानकारी जुटाकर शासन को भेजी है।
नोएडा में श्रीकांत त्यागी के परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए त्यागी समाज में काफी रोष व्याप्त है। उसी दिन से जनपद में जगह जगह त्यागी समाज के लोग पंचायत कर मामले में रोष व्यक्त कर रहे है। पुलिस प्रशासन जनपद में होने वाली पंचायतों को लेकर पहले से ही अलर्ट है। त्यागी समाज के लोगों का कहना है कि श्रीकांत पर हुई कार्रवाई से उन्हें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उसके परिवार पर हुए उत्पीडन से त्यागी समाज काफी नाराज है।
नोएडा में इसी बात को लेकर त्यागी समाज की महापंचायत सैक्टर 108 के रामलीला ग्राउंड में रविवार को आयोजित की गयी है। जनपद के त्यागी समाज के गांव खाइखेडी, मुबारिकपुर,छपार, बरला, भैसानी, रोहाना खुर्द, रोहाना, बहेडी, मलीरा, पुरा, फलौदा, नावला, रई, कुतुबपुर समेत अन्य गांव से बसे, ट्रैक्टर ट्रालियों व चार पहिया वाहन जाने की उम्मीद है।
खुफिया विभाग ने इस संबंध में जानकारी जुटाकर शासन को रिपोर्ट भेजी है। स्थानीय पुलिस भी इस संबंध में लगातार जानकारी कर रही है। त्यागी सभा के जिलाध्यक्ष हरिओम त्यागी ने बताया कि श्रीकांत त्यागी प्रकरण में परिवार के उत्पीडन को लेकर काफी रोष है। जनपद से सैकडों वाहनों से महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।