नई दिल्ली. डायबिटीज क मरीज को शुगर लेवल को कंट्रोल रखना बहुत जरूरी होता है. डायबिटीज होने पर इसका असर शरीर के दूसरे अंगों पर भी पड़ता है. हम जिस इंसुलिन पौधे की बात कर रहे हैं इसे शुगर को कम करने में बहुत कारगर माना गया है. इस पौधे के मेडिसिनल गुण को एनसीबीआई ने भी माना है.
‘इंसुलिन’ का पौधा अचूक औषधि है. इंसुलिन प्लांट यानी कोस्टस इग्नस ये पौधा कोस्टेसी प्रजाति से है, जो एशिया में पाया जाता है. आप इसे घर में भी लगा सकते हैं. इस पौधे की पत्तियां खाने से शरीर को प्रोटीन, आयरन और एंटीऑक्सिडेंट मिलते हैं. इसमें शुगर को कंट्रोल करने की पावर होती है.
इंसुलिन के पौधे में ऐसे कई रसायन होते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करते हैं. ये प्रोटीन, टेरपेनोइड्स, फ्लेवोनोइड, एंटीऑक्सीडेंट, एस्कॉर्बिक एसिड, आयरन, बी कैरोटीन, कोरोसोलिक एसिड और दूसरे कई पोषक तत्वों से भरपूर है.
इंसुलिन की पत्तियां खाने से शरीर में पैनक्रियाज से निकलने वाले इंसुलिन के स्राव ज्यादा होता है. इससे इंसुलिन एक्टिवेट होता है और पैनक्रियाज ज्यादा मात्रा में इंसुलिन का प्रोडक्शन करते हैं. इसमें कोरोसोलिक एसिड ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है.
अगर आपके घर में या आसपास इंसुलिन पौधे का पौधा है तो रोजाना इसकी पत्ती चबाकर खाएं. आपको 1 महीने तक इन्हें खाना है. आप चाहें तो इसकी पत्तियों का चूर्ण भी खा सकते हैं. आपको रोजाना एक चम्मच चूर्ण खाना है.