नई दिल्ली. एशिया कप 2022 के मुकाबले 27 अगस्त से शुरू हो जाएंगे. वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी. एशिया कप 2022 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की तैयारियों जोरों पर हैं. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि शाहीन अफरीदी पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन आज हम नजर डालेंगे ऐसे गेंदबाजों पर जो इस एशिया कप 2022 में फैंस की निगाहों में होंगे.
दुष्मंता चमीरा ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. साथ ही उन्होंने आईपीएल 2022 में भी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस गेंदबाज के टी20 करियर की बात करें तो यह श्रीलंकाई खिलाड़ी अब 50 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुका है. चमीरा ने 50 टी20 इंटरनेशनल मैच में 30.27 की औसत और 8.14 की इकॉनमी से 48 विकेट अपने नाम किया है.
भुवनेश्वर कुमार विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदाबजों में एक माने जाते हैं. कुमार अब तक 72 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में 23.44 की औसत और 6.93 की इकॉनमी से 73 विकेट अपने नाम किया है. साथ ही भुवी पॉवरप्ले के शानदार गेंदबाज माने जाते हैं.
बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिकुर रहमान अपनी वैरिएशन के लिए जाने जाते हैं. मुस्तफिकुर रहमान अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में अब तक 69 टी20 मैच केल चुके हैं. वहीं, मुस्तफिकुर रहमान अब तक 20.62 की औसत और 7.7 की इकॉनमी से 91 विकेट चटका चुके हैं.
19 वर्षीय पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. नसीम शाह को अब तक इंटरनेशनल टी20 मैच में मौका नहीं मिला है, लेकिन टेस्ट मैचों में वह अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके हैं. नसीम शाह ने 13 टेस्ट मैचों में 36.3 की औसत और 61.73 के स्ट्राइक रेट से 33 विकेट अपने नाम किया है.
अफगानिस्तान टीम को अपने युवा गेंदबाज नवीन उल हक से काफी उम्मीदें होंगी. नवीन उल हक अब तक 18 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं. इस युवा गेंदबाज ने 18 इंटरनेशनल टी20 मैच में 18.04 की औसत और 7.94 की शानदार इकॉनमी से 25 विकेट अपने नाम किया है.