पुणे: भारतीय टी20 टीम के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या ने पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका अदा की। उन्होंने 30 गेंद में 53 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम इंडिया को 5 विकेट पर 79 के स्कोर से 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन तक पहुंचने में अहम भूमिका अदा की। हालांकि दूसरे छोर से उन्हें चोट से उबरकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे शिवम दुबे का भी साथ मिला लेकिन हार्दिक की आतिशी पारी भारत के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।

हार्दिक जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तब टीम इंडिया ने 10.4 ओवर में 79 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में एक छोर थामे खड़े शिवम दुबे का साथ देने हार्दिक पांड्या उतरे। ऐसे में हार्दिक ने मोर्चा संभाला और आते ही इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई कर दी। छठे विकेट के लिए हार्दिक और शिवम ने 32 गेंद पर अर्धशतकीय साझेदारी पूरा की और इसी दौरान टीम को 13.2 ओवर में 100 और 17 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया।

हार्दिक पांड्या ने इसके बाद 27 गेंद में अपने करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक ने जैमी ओवरटन की गेंद पर चौका और छक्का जड़कर पचास रन के आंकड़े को पार कर लिया। पचासा पूरा करने के बाद हार्दिक ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके और 30 गेंद पर 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हार्दिक ने 176.66 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हार्दिक और शिवम के बीच छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई। हार्दिक जब आउट हुए तब टीम 18 ओवर में 166 रन के साथ सुरक्षित मुकाम पर पहुंच गई थी।