नई दिल्ली। ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट के आने से भारत में कोविड-19 के मामले रोज़ बढ़ रहे हैं। जब से कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई है, तब से इसके लक्षणों में भी बदलाव देखा गया है। ऐसा ही एस बार भी देखा जा रहा है। नए वेरिएंट से संक्रमित हो रहे कई मरीज़ों में डॉक्टर नए तरह के लक्षण देख रहे हैं, जिसमें दस्त, पेशाब कम होना और सीने में दर्द शामिल है। इसकी सबसे डरावनी बात यही है कि सीने का दर्द दिल के दौरे का संकेत भी हो सकता है।

आकाश हेल्थकेयर में आकाश हेल्थकेयर में वरिष्ठ सलाहकार, श्वसन और नींद की दवा अक्षय बुधराजा ने IANS को बताया कि COVID पॉजिटिव रोगियों में तीव्र कोरोनरी सिंड्रोम, मायोकार्डियल इंफार्क्शन (दिल का दौरा) की संख्या बढ़ रही है। ऐसे कई मरीज़ हैं, जो दस्त, सीने में दर्द और पेशाब कम होने की शिकायत लेकर आते हैं और फिर कोविड पॉज़ीटिव पाए जाते हैं। यह लक्षण पहले कभी कोविड के मरीज़ों में नहीं देखे गए हैं।

कोविड के दूसरे लक्षण
ऊपर बताए गए संकेतों के अलावा, डॉक्टरों ने बताया कि कोविड के नए मरीज़ कुछ इस तरह के लक्षणों की शिकायत कर रहे हैं:

-चक्कर आना
– भयानक कमज़ोरी
– सुगंध और स्वाद का न महसूस होना
– बुखार या फिर कंपकपी
– खांसी
– सांस लेने में तकलीफ या फिर सांस फूलना
– थकावट
– मांसपेशियों या बदन में दर्द
– सिर दर्द
– गले में खराश
– कंजेशन या फिर नाक बहना
– उलटी या मतली आना

क्या है ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट BA 2.75
ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट BA 2.75 तेज़ी से फैलने वाला वेरिएंट है, जो कुछ समय पहले ही दिल्ली में पाया गया। WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि BA.2.75 इस तरह से उत्परिवर्तित हुआ है, कि अब वो इम्यूनिटी को आसानी से चकमा दे पा रहा है। नया सबवेरिएंट उन लोगों को भी संक्रमित कर रहा है, जिनमें वैक्सीन की एंटीबॉडीज़ मौजूद हैं।

ज़्यादा गंभीर इंफेक्शन नहीं
अच्छी खबर ये है कि ओमिक्रॉन BA.2.75 की वजह से भले ही मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी तक यह वेरिएंट ख़तरनाक साबित नहीं हुआ है। स्वामीनाथन ने कहा कि यह साफ है कि नया वेरिएंट दूसरे वेरिएंट्स की तुलना संक्रमित करने में तेज़ है, लेकिन इस वक्त यह कहना मुश्किल है कि यह कितना ख़तरनाक साबित हो सकता है। डॉक्टरों के अनुसार, इस वक्त ज़्यादातर मरीज़ों की रिकवरी एक हफ्ते में हो रही है।