नई दिल्ली. दिल हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है. हमारे दिल का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. अगर दिल की गति में थोड़ा भी ऊपर-नीचे होता है तो हमें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मरीज को शुरुआत में कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कतें होती हैं और बाद में ये समस्याएं हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देती हैं. जान लें कि अगर आप दिल की बीमारी से पीड़ित हैं तो आपको हार्ट अटैक के इन लक्षणों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.

क्या होता है हार्ट अटैक?
जान लें कि किसी को भी हार्ट अटैक तब आता है जब दिल में ब्लड का प्रवाह कम या अवरुद्ध हो जाता है. कई बार कोरोनरी धमनियां में कोलेस्ट्रॉल और फैट जमा हो जाने की वजह से भी ऐसा होता है. दिल को ब्लड की सप्लाई करने वाली वाहिकाओं को कोरोनरी धमनियां कहते हैं. बता दें कि अगर आपको हार्ट अटैक का कोई भी लक्षण दिखे तो उसको नजरअंदाज नहीं करें और डॉक्टर से संपर्क करें.

हार्ट अटैक के लक्षण क्या हैं?
गौरतलब है कि हार्ट अटैक आने से पहले हमारे शरीर में कई बदलाव दिखाई देते हैं. इन संकेतों के दिखते ही आपको तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. बता दें कि हार्ट अटैक आने से पहले शख्स को सीने में दर्द, जबड़े या दांत में दर्द, सांस लेने में समस्या, पसीना आने, गैस बनने, चक्कर आने, सिर घूमने, बेचैनी महसूस होने और जी मचलाने जैसे शिकायत होने लगती है.

किस उम्र के लोगों में हार्ट अटैक की संभावना ज्यादा?
बता दें कि वैसे तो हार्ट अटैक किसी भी उम्र के व्यक्ति को आ सकता है, लेकिन 45 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों और 55 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को दिल का दौरा पड़ने की संभावना ज्यादा रहती है.