मुजफ्फरनगर. शहरी क्षेत्र के तीन बिजलीघर से आपूर्ति ठप होने से संबंधित मोहल्लों में हाहाकार मच गया। सुबह से दोपहर तक आपूर्ति ठप होने से लोग गर्मी और प्यास से बिलबिला उठे। पेड़ों की छटाई के लिए जिला अस्पताल बिजलीघर से शटडाउन लिया गया, लेकिन शामली रोड और मिमलाना रोड की सप्लाई बधाईकलां से आ रही लाइन में ब्रेकडाउन होने से बंद रही। आपूर्ति ठप होने से जिला अस्पताल में मरीज और तिमारदार दोपहर तक परेशान रहे।

बधाईकलां 220 केवी बिजलीघर से शहरी क्षेत्र के कई बिजलीघरों को सप्लाई मिलती है। सुबह बधाईकलां बिजलीघर से शहर में आ रही हाईटेंशन लाइन में ब्रेकडाउन हो गया। जिस कारण शामली रोड और मिमलाना रोड बिजलीघर को सप्लाई मिलनी बंद हो गई। सुबह दोनों बिजलीघरों से कई मोहल्लों की आपूर्ति ठप रही। वहीं इन मोहल्लों में पानी की सप्लाई भी प्रभावित रही। करीब 12 बजे कुछ देर के लिए दोनों बिजलीघर से सप्लाई शुरू की गई, लेकिन कुछ देर के बाद फिर से कटौती हो गई।

उधर, जिला अस्पताल बिजलीघर से लाइन के ऊपर आ रही पेड़ों की डालियों की छटाई करने के लिए शटडाउन लिया गया। हालांकि यह शटडाउन दो घंटे को लिया गया, लेकिन दो घंटे में काम पूरा नहीं हो पाया। जिस कारण दोपहर तक इस बिजलीघर से सप्लाई नहीं मिली। जिस कारण मोहल्ला जनकपुरी, रामपुरी, केवलपुरी, लद्दावाला, साकेत, शाहबुद्दीनपुर रोड आदि की आपूर्ति ठप होने से लोगों को गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जेई विजय कुमार कुशवाह का कहना है कि पेड़ों की छटाई के बाद बिजलीघर से सप्लाई को शुरू किया गया, लेकिन कुछ देर के बाद लाइन में ब्रेकडाउन हो गया। जिस सही करने में करीब 30 मिनट लगे। इसके बाद आपूर्ति को शुरू किया गया।