मुज़फ्फरनगर। मौहल्ला खालापार में 25 लाख रु के लोन की धनराशि जमा न करने पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कार्यवाही करते हुए बकायेदार की संपत्ति को सीज कर दिया। इस दौरान क्षेत्रीय पुलिस मौके पर रही मौजूद रही।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला खालापार मे एक बकायेदार पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कार्रवाई करते हुए उसके मकान की संपत्ति को सीज किया है। मामले की जानकारी देते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि बॉबी सिद्दीकी ने वर्ष 2017 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 25 लाख रुपए का लोन लिया था जिसको उन्होंने समय पर नहीं चुकाया।

बैंक के अधिकारी व थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खालापार चौकी के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर आज आरोपी बकायेदार बॉबी सिद्दीकी की संपत्ति को सीज करते हुए बैंक ने अपने कब्जे में लें लिया है।