मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनित जायसवाल ने बुधवार को थाने का निरीक्षण किया। कहा कि लंबित विवेचनाओं को तेजी और गंभीरता से निपटाया जाए। वहीं, पीड़ितों की सुनवाई और शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बुधवार को एसएसपी ने बुढ़ाना के बाद खतौली कोतवाली पहुंचकर निरीक्षण किया। मालखाना, मैस, महिला हेल्प डेस्क, साइबर डेस्क व कंप्यूटर रूम के साथ शास्त्रागार, थाना परिसर में व्यवस्थाओं को परखा। इंस्पेक्टर संजीव कुमार को निरंतर सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।

प्रत्येक बीट के दरोगा, सिपाही को अपने-अपने क्षेत्र की भूगोलिक के साथ लाेगों की जानकारी होनी चाहिए। डायल-112 को निर्धारित समय में पीड़ितों, कालकर्ता को रिस्पांस देने के लिए चेताया। इसके बाद उन्होंने अभिलेखों का बारीकि से अवलोकन किया। पीड़ितों के साथ र्दुव्यवहार करने वाले पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी।