मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गोशाला मार्केट में टेलर को धमकी भरी चिट्ठी मिलने के मामले में पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ली है। इसके अलावा पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की है। पुलिस पूरे मामले को गंभीर मानते हुए जांच में जुटी है।
टेलर की दुकान करने वाले नरेंद्र सैनी को बुधवार को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी। चिट्ठी में लिखा था कि बहुत बड़ा देश भक्त बनता है… नुपुर बहाना होगा… कन्हैया की तरह निशाना होगा… बचेगा नहीं भाग सकता है तो भाग। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी थी। सीओ सिटी ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित से जानकारी की थी। इस मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच की जा रही है। किसी की शरारत तो नहीं पीड़ित का कहना है कि उसने नुपुर शर्मा के समर्थन में कहीं कोई बात नहीं की। वह इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय नहीं है। बावजूद उसे चिट्ठी भेजकर धमकी दी गई है। कहीं टेलर को धमकी देकर किसी ने शरारत तो नहीं की है। हालांकि पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी है।