शामली। जनपद में मेरठ-करनाल हाईवे स्थित सिंगरा गांव के पास पशुओं को बचाने के प्रयास ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह अंग्रेज सिंह पुत्र सलेकचंद निवासी बनी कुरुक्षेत्र हरियाणा, कंपनी से ट्रैक्टर लेकर जेवर में ट्रैक्टर को एजेंसी पर छोड़ने जा रहा था। जैसे ही अंग्रेज सिंह अहमदगढ़ पुलिस चौकी के पास सिंगरा गांव के निकट पहुंचा तो अचानक ट्रैक्टर के सामने सड़क पर घूम रहे पशु आ गए।

पशुओं को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। हादसे में अंग्रेज सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने अहमदगढ़ पुलिस चौकी को सूचना दी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी है।