मुजफ्फरनगर. बहन के यहां मीरापुर क्षेत्र से आए युवक ने भोजाहेडी गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मीरापुर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव निवासी 25 वर्षीय मोनिश पुत्र हनीफ पुरकाजी थाना क्षेत्र के भोजाहेड़ी गांव में अपनी विवाहिता बहन के घर आया था। जहां रात में उसने किसी बात से नाराज होकर घर में पंखे से लटक आत्महत्या कर ली।

सूचना पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि युवक अपनी बहन के घर आया था। जिसने पंखें से लटक आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पस्ट होगी।