मुजफ्फरनगर. नौकरी छूटने से परेशान युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम पर भेजा।
बुढ़ाना रोड निवासी 30 वर्षीय विपिन पुत्र रतनलाल कई वर्षो से अस्पताल में 108 एंबुलैंस पर संविदा पर नौकरी करता था। करीब छह माह पूर्व विपिन की नौकरी छूट गई। महीनों तक नौकरी की तलाश करता रहा लेकिन उसको रोजगार नहीं मिल पाया। जिससे युवक मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।
बताया गया है कि सोमवार की सुबह युवक ने घर के अन्दर ही गले में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा। परिजनों का कहना है कि नौकरी छूटने के बाद से ही युवक काफी परेशान था।