मेरठ. गैंगस्टर के मुकदमे में फरार चल रहे कबाड़ी मोहसिन उर्फ बंदर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, जबकि अफजाल ने सरेंडर के लिए अर्जी डाल दी है। वहीं, हाजी गल्ला की करोड़ों रुपये की कुर्क की गई संपत्ति पर 31 अगस्त को डीएम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
मेरठ में सोतीगंज के 18 कबाड़ियों के खिलाफ 15 अप्रैल को सदर बाजार थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में जीशान उर्फ पव्वा, मोहसिन उर्फ बंदर, साकिब उर्फ गद्दू, सोनू उर्फ तोतला, सुहैल उर्फ शीला, जावेद, अफजाल, जुनैद उर्फ जुन्नू, अरशद उर्फ लंगड़ा, साजिद, नौशाद उर्फ बिहारी, मोहसिन, सलीम उर्फ टरबो, साजिद उर्फ घोड़ा, आबिद, उजेर और परवेज उर्फ पहाड़ी शामिल थे। 13 आरोपी अब तक इस मामले में जेल जा चुके हैं।
अब मोहसिन उर्फ बंदर ने कोर्ट में सरेंडर किया है और अफजाल ने अर्जी दी है। वहीं, सदर निवासी मोहसिन पुत्र शमशुद्दीन, अफजाल पुत्र एहसान इलाही, साजिद पुत्र शमशुद्दीन और सलीम उर्फ टरबो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं।
वहीं, कबाड़ी हाजी गल्ला पर भी सदर बाजार पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी। इस मामले में हाजी गल्ला द्वारा डीएम कोर्ट में पुलिस की कार्रवाई को चुनौती दी गई थी। इस मामले में भी सुनवाई का इंतजार है।