मुजफ्फरनगर. पेस्टीसाइड फैक्ट्री की दीवारों पर सीढी लगाकर चोरों ने फैक्ट्री से कीमती सामान को चुरा लिया। फैक्ट्री संचालक की सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने घटना की जांच की तथा शीघ्र घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है।

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम कासमपुरा स्थित क्रिस्टल एग्रो केमिकल एंड फर्टिलाइजर नामक फैक्ट्री में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई। फैक्ट्री मालिक कादीपुर निवासी मनीष चौधरी ने बताया कि फैक्ट्री में दो चौकीदार तैनात हैं।

मंगलवार सुबह ड्यूटी बदलने पर चौकीदार शोकिन्द्र ने फैक्ट्री में सामान फैला हुआ देखा। चोरों ने इन्वर्टर, बैट्रा व लैब टेस्टिंग मशीन चोरी कर लिया। फैक्ट्री की दीवार के दोनों ओर सीढी लगी हुई पाई गई। सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने घटना की जांच की तथा शीघ्र घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। मनीष चौधरी ने बताया कि एक माह पूर्व चोरों ने जनरेटर से कीमती सामान को चुराया था।