मुजफ्फरनगर। चार दिन पूर्व संदिग्ध हालात में लापता हुए अथाई गांव के रोहित का शव उत्तराखंड की मोहम्मदपुर गंगनहर झाल के निकट रजबहे से मिला है। वह भगवानपुर स्थित फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड था। उत्तराखंड पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके पिता ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस के मुताबिक गांव अथाई निवासी रोहित (23) दस दिन पूर्व अपनी पत्नी के साथ अपने गांव आया था। अगले ही दिन दोनों लौट गए। रोहित की ससुराल ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद गांव में है। उसकी पत्नी प्रिया हाल ही में मायके में आई हुई है। देर रात प्रिया ने अपने ससुराल वालों को सूचना दी कि रोहित ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है। उसकी बाइक उत्तराखंड के भगवानपुर-मंगलौर के बीच गंगनहर पुल के निकट खड़ी हैं। परिजन मौके पर पहुंचे, जहां रोहित की बाइक और बैग मिला। उत्तराखंड की मंगलौर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैैैैै। रोहित के परिवार हत्या की आशंका जता रहे हैं।